यह ना पूछो हमसे इस दुनिया में
हमने क्या-क्या होते हुए देखा है!
दोस्त अचानक दुश्मन बन जाते हैं
और दुश्मन, दोस्त दिखने लगते हैं
फिर दुश्मन के दुश्मन मिलकर
दोस्ती का स्वांग करते नजर आते हैं।
रिश्ते जब स्वार्थ पर आधारित हों
इन आँखों पर पट्टी चढ़ जाती है
जीवन भर के संबंध, सच्चे हितैषी
हानिकारक प्रतिद्वंदी नजर आते हैं।
फीके, बेरंग और दिखावटी लोग
अकसर महान नजर आने लगते हैं
सुशिक्षित, कुशल और भरोसेमंद
आडम्बरी एवं बेकार दिखाई देते हैं।
यह ना पूछो हमसे इस दुनिया में
हमने क्या-क्या होते हुए देखा है
दोस्तों को दुश्मन बनते देखा है
दोस्ती का सियापा, स्वांग देखा है।
10,101 total views, 18 views today
No Comments
Leave a comment Cancel