अमेरिकन मार्क ट्वेन के अनुसार
जब दोस्त आपको युवा दिखने
जैसे जुमलों के साथ बधाई देने लगें
तो यह निश्चित सूचक और मानदंड है
कि अब आप बूढ़े हो चले हैं…!
महिलाएं कृत्रिम साधनों का
उपयोग कर युवा दिखने की
कोशिश अकसर करती दिख जाती हैं
तो पुरुष भी प्राय: ऐसा कहते हैं
उम्र तो केवल एक मन:स्थिति है
बात का औचित्य रखने हेतु
पर्वतारोहण, अन्य जोखिम भरे खेलों में
कई बार शामिल भी दिखाई देते हैं।
उम्र के अनुरूप आचरण कूल है
इसे नजरअंदाज करने की चेष्टा कैसी!
बढ़ते उम्र की चिंता और दुस्साहस में
जोखिम भरे कार्यों की ख़ाहिश के बजाय
कुछ बौद्धिक शौक़ अपनाने बेहतर हैं…
वृद्धावस्था भी इस नश्वर जीवनचक्र की
मात्र एक कड़ी ही है आखिरकार।
3,491 total views, 50 views today
No Comments
Leave a comment Cancel