Editor’s Choice
ये कैसी अंधेरी रात थी
असह्य लंबे पहरों की
नशीली सी,
गहन बेसुध सा किया था
जिसके मोहतन्त्र ने.
उनींदी की ऐसी जिंदगी के सफर में
हम आशा-निराशा के अटूट क्रम में
सहते रहे टूटते-जुडते भ्रम में
निरंतर पीछा करते हुए से अर्धस्वप्न में
सुख-चैन, शांति समृद्धि सौहार्द की
मरीचिका का.
समय बेशकीमती निकलता गया अपनी रफ्तार में
और हम कहीं दूर भटक गए षडयंत्री कुचक्र में
सिर्फ तांत्रिक हाहाकार-कोलाहल लिए हाथ में.
नींद टूटी तब लगा सबेरा पाया
जागरण यह
कुछ अलग एहसास लेकर आया
ठगे, लुटे, भ्रमित से
मोहपाश से बाहर
विखरित, अलग-अलग चिन्हों-प्रतीकों में उलझे
मूक अवाक से फैले-फंसे
नारों, असंख्य आवाजों की कर्कश ध्वनिपात में.
अनेकता में एकता की आस लिए
देश व राष्ट्र के बीच एकार्थ के युद्ध में
नई दृष्टि में नव अर्थ खोजते-खोजते
भारत को हम ढूंढ रहे हैं.
हाँ हम भारत को अब ढूंढ रहे हैं
क्या था वह जिसे
लूट ले गये खंडित-विखंडित कर
ठगी, आततायी निर्मम हत्यारे .
स्वर्णपुष्प था जिसका हर पन्ना
ग्रंथों की अनगिनत मालाओं में.
था जिसका हर व्यक्ति स्वतंत्र
श्रेष्ठ सम्पन्न समृद्ध-मर्यादाओं में.
वीर पौरुष था यहाँ पुरुषोत्तम
संगठित शक्तिशाली चारों दिशाओं में.
खुली हवा थी यहाँ सुगंधित
वन-उपवन घर-आँगन में.
बहती थीं नदियां निर्मल जल भर
कल-कल प्रकृति के हर कोनों में.
ऊंचे शिखर रच श्रद्धा व सम्मान के
पूजे जाते थे सूर्य-चंद्र-तारे आकाश के
वृक्ष,पाषाण, मिट्टी के कण-कण धरती के.
बहती जल धाराएं जहाँ सँजोयी जाती घर-घर
पवित्र गंगा यमुना नर्मदा के नाम से.
पर्वत शिखर पर मंदिरों में बैठे
देव-विग्रह दर्शन की आराध्य यात्राएं
जहां उत्सव-उत्सव में होती थी सम्पन्न.
खेतों-खलिहानों में उमड़ी हरियाली
भरती जैसे ग्रामीणों में विश्वबांधुत्व.
भुला दिया हमने उपेक्षा-उपेक्षा में
बहुमूल्य सर्वश्रेष्ठ अपना था जो ज्ञान
हम बहुत-बहुत आगे थे उससे
जिसे आज कहते हैं आधुनिक विज्ञान.
चलो अब लौट चलें
अपने भारत को हम ढूंढ लें
अपने भारत को हम पा लें.
8,091 total views, 15 views today
No Comments
Leave a comment Cancel